संसद में सुरक्षा उल्लंघन ( Parliament Security Breach ) मामले में दो लोग पकड़े गए थे, जिसमें से एक कि पहचान सागर शर्मा के रूप में हुई, लोकसभा जहां सांसद बैठते हैं वहा पर दो व्यक्ति अन्दर घुस कर पीली रंग की गैस छोड़ते हैं, जिसके बाद उन दोनों पर सांसदों ने काबू पा लिया, जिन्होंने दोनों व्यक्तियों को 'सबक' सिखाने के लिए थप्पड़ों और मुक्कों का इस्तेमाल किया.