नोएडा के सेक्टर-2 स्थित डी ब्लॉक के औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल कंपनी में आग लग गई है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. कंपनी में केमिकल के ड्रम होने के कारण, केमिकल के ड्रम्स तक जब आग पहुँच रही है तो उनमें किसी तरीके का कोई धमाका ना हो इसको लेकर के भी सतर्कता बरती जा रही है.