बहुचर्चित निठारी कांड में आरोपी रहे D-5 कोठी के मालिक मनिंदर सिंह पंढेर को आखिरकार हाईकोर्ट के फैसले के बाद रिहा कर दिया गया है. निठारी कांड में मनिंदर के साथ उसके नौकर को पुलिस और सीबीआई द्वारा आरोपी बनाया गया था. अब परवाना आने पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मनिंदर को गौतम बुद्ध जिला कारागार से रिहा कर दिया गया है.