UP के बहराइच में मां की गोद में सो रहे मासूम को खूनी भेड़िया उठा ले गया. काफी तलाश के बाद गांव के बाहर क्षत-विक्षत अवस्था में शव बरामद हुआ. रविवार की रात भी भेड़िए के हमले में एक महिला मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गई है. भेड़िए के हमले का दायरा लगातार बढ़ रहा है. अब एक महिला व आठ मासूम भेड़िए का शिकार बन चुके हैं.