scorecardresearch
 
Advertisement

HOLI 2024: बरसाना की लट्ठमार होली, मथुरा में धूम, देखें होली के नजारे

HOLI 2024: बरसाना की लट्ठमार होली, मथुरा में धूम, देखें होली के नजारे

तीर्थनगरी मथुरा में राधारानी की नगरी बरसाना में सोमवार को विश्व प्रसिद्ध लठामार होली खेली गई. इसमें करीब 15 लाख श्रद्धालु पहुंचे. बरसाना में सोमवार को भाव और भक्ति के अनूठे रंगों में सराबोर एक ओर नंदगांव के हुरियारे ढाल लेकर बरसाना पहुंचे तो दूसरी ओर बरसाना की हुरियारिनें लाठियां लेकर रंगीली गली में तैयार थीं. होली के गीतों के बीच लठ्ठमार होली की शुरुआत हुई.

Advertisement
Advertisement