अयोध्या, राम की नगरी, इस बार जगमगाहट में खोई हुई है, क्योंकि यहां 500 साल बाद त्रेतायुग जैसी दिवाली मनाई जा रही है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली दिवाली होने के कारण शहर की रौनक पहले से कहीं अधिक है. देश के कोने-कोने से रामभक्त इस दिवाली को मनाने अयोध्या पहुंच रहे हैं. देखें...