प्रयागराज के महाकुंभ मेले में एक 15 वर्षीय नागा साधु की कहानी सामने आई है. इस युवा साधु को महज 6 महीने की उम्र में उसके माता-पिता ने धूनी पर चढ़ा दिया था यानी साधुओं को दान कर दिया था. तब से वह साधुओं की संगत में है. इस अनोखे जीवन की कहानी ने सभी का ध्यान खींचा है.