अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है. पठानकोट से एक परिवार दर्शन के लिए पहुंचा, जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि 'भीड़ होने के बावजूद व्यवस्थाएं उत्कृष्ट हैं' और 'गर्मी का भी एहसास नहीं हो रहा'. 'जय श्री राम' के जयकारों के साथ उन्होंने 'मेरी झोंपड़ी के भाग जाग जाएंगे राम आएंगे' भजन भी गाया.