यूपीए सरकार में मंत्री रहे दयाशंकर सिंह ने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मोहम्मद गौरी और औरंगजेब जैसे आक्रमणकारी यहां के गद्दारों के कारण आए थे और आज भी ऐसे गद्दार भारत में मौजूद हैं. सिंह ने यह भी दावा किया कि समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के निर्देश पर ही ऐसे बयान दिए जा रहे हैं जो भारतीय संस्कृति और सभ्यता पर सवाल उठाते हैं.