नोएडा के सेक्टर 137 में एक डे केयर सेंटर में 15 महीने की मासूम बच्ची के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बच्ची के माता-पिता ने शिकायत की है कि डे-केयर में काम करने वाली केयरटेकर ने बच्ची को थप्पड़ मारे, घूंसे मारे, उसका सर दीवार से पटका और जमीन पर फेंक दिया. बच्ची के शरीर पर दांत से काटने के निशान भी मिले हैं.