scorecardresearch
 
Advertisement

कैसा है UPSSSC PET का कंट्रोल रूम, जहां से रखी जा रही 48 ज‍िलों के1400 सेंटर्स पर नजर

कैसा है UPSSSC PET का कंट्रोल रूम, जहां से रखी जा रही 48 ज‍िलों के1400 सेंटर्स पर नजर

उत्तर प्रदेश में यूपीपीईटी परीक्षा 48 जिलों में 25 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के साथ चार शिफ्टों में आयोजित की जा रही है. परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है. यूपीएसएसएससी के मास्टर कंट्रोल रूम से सभी 48 जिलों के हर कमरे पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है. उपसचिव वंदना त्रिवेदी ने बताया कि लगभग 34,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement