नेशनल हाईवे 24 पर श्रद्धालुओं से भरी एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे बारह लोग घायल हुए. इनमें छह की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है. ये श्रद्धालु मथुरा के जय गुरुदेव सत्संग से लौट रहे थे और लखीमपुर जाना था. बस शाहजहाँपुर इलाके में सड़क किनारे डिवाइडर से टकराई और पूरी तरह पलट गई.