यूपी में AIMIM पार्टी के अध्यक्ष ने कांवड़ियों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कांवड़ियों को 'आतंकी' तक कह डाला. बयान में कहा गया कि 'हमको लगता है कि वो बनावटी हिंदू हैं और हिंदू धर्म को वो बदनाम कर रहे हैं... ये उत्पादी लोग हैं, आतंकवादी हैं, बवाल कर रहे हैं और पूरे देश में लोगों का जीना हराम कर दिया इन्होंने सड़कों को बंद करके.' इस बयान पर अब खूब बवाल हो रहा है.