आगरा के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग, जिसकी लागत लगभग 200 करोड़ रुपए है, में 16 महीने के अंदर ही दरारें आने की खबर ने सभी को चौंका दिया है. यह इमारत सितंबर 2023 में पूरी हुई थी, लेकिन अब उसके ग्राउंड फ्लोर के हिस्से में दरार देखी गई है. यह बिल्डिंग उस मेडिकल कॉलेज की है जिसे एम्स बनने का दावा किया जा रहा है. कांग्रेस नेता ने इस दरार को लेकर सवाल उठाए हैं, लेकिन अधिकारी इसे मामूली समस्या बताकर अनदेखा कर रहे हैं.