scorecardresearch
 

यूपी में 13 IAS का ट्रांसफर, प्रतीक्षारत रहे अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारियां, 4 जिलों के CDO भी बदले

यूपी की योगी सरकार ने देर रात 13 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. अबतक प्रतीक्षारत रहे तीन अधिकारियों विजयेंद्र पांडियन, मिनिष्ती एस और अरविंद सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दी गई हैं. इसके अलावा चार जिलों के मुख्य विकास अधिकारी भी बदले गए हैं.

Advertisement
X
यूपी में 13 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर
यूपी में 13 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार की रात 13 IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं. इस बार प्रतीक्षारत रहे के. विजयेंद्र पांडियन और मिनिष्ती एस को बड़ी जिम्मेदारियां दी गई हैं. जहां के. विजयेंद्र पांडियन को आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग, आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, प्रबंध निदेशक, यूपी राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, स्टेट स्पिनिंग कंपनी लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, स्टेट यार्न कंपनी लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड और प्रबंध निदेशक, यूपी वित्त निगम लिमिटेड की जिम्मेदारियां मिली हैं. वहीं मिनिष्मती एस को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है.  

योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग को यूपी शासन के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. इसके अलावा आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और संभागीय खाद्य नियंत्रक, आगरा अनिता यादव को प्रतीक्षारत रखा गया है. आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी एम. अरून्मोली को दी गई है, जो वर्तमान में गोंडा की मुख्य विकास अधिकारी हैं. 

आकांक्षा राणा को कुम्भ मेले की जिम्मेदारी

यूपी सरकार ने कुम्भ मेला प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी की जिम्मेदारी आकांक्षा राणा को दी है. वह इस समय अलीगढ़ की मुख्य विकास अधिकारी और अलीगढ़ एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक की जिम्मेदारी निभा रही हैं. बहराइच की मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर को यूपी शासन के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.  

Advertisement

इन जिलों के CDO बदले

यूपी सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक मुकेश चंद्र को बहराइच का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है. वहीं चीनी मिल्स संघ की जिम्मेदारी नवनीत सेहरा को दी गई है, जोकि वर्तमान में प्रतापगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी हैं. कुशीनगर की संयुक्त मजिस्ट्रेट अंकिता जैन को गोंडा का मुख्य विकास अधिकारी, डॉ. दिव्या मिश्रा को प्रतापगढ़ का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है, जोकि वर्तमान में बुलंदशहर की संयुक्त मजिस्ट्रेट हैं.  कानपुर नगर के संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह को अलीगढ़ का मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा अबतक प्रतीक्षारत रहे अरविंद सिंह को राजस्व परिषद का अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त बनाया गया है.   

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement