उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में 3 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और उसकी मौत के मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए योगी सरकार ने तत्काल संज्ञान लिया और जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद को मौके पर भेजा. मंत्री के साथ जिलाधिकारी जे. रिभा और एसपी पलाश बंसल भी पीड़ित परिवार के गांव पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया.
मंत्री ने कहा कि योगी सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है. आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता के तौर पर पक्का आवास, ₹10 लाख का मुआवजा और सरकारी योजनाओं का लाभ देने की घोषणा की गई है.
यह भी पढ़ें: बांदा: पत्नी के साथ बैठकर शख्स ने पी कोल्ड ड्रिंक, फिर अचानक कट्टा उठाकर मार दी गोली
डीएम और एसपी ने बताया कि घटना के बाद सरकार ने तत्परता से कदम उठाए हैं. पीड़ित परिवार की मांगों को प्राथमिकता दी जा रही है. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने भी अतिरिक्त ₹2.5 लाख की सहायता राशि दी है.
गौरतलब है कि 3 जून को चिल्ला थाना क्षेत्र से 3 साल की बच्ची लापता हो गई थी. परिजनों की तलाश के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली, तब पुलिस को सूचित किया गया. कुछ समय बाद बच्ची जंगल में खून से लथपथ हालत में मिली. उसकी हालत गंभीर थी और उसे कानपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान 5 जून को उसकी मौत हो गई.
मामले में SP ने कही ये बात
एसपी पलाश बंसल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा रही है और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर जल्द से जल्द सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. राजस्व विभाग भी गांव में जांच कर रहा है और अन्य सहायता भी सुनिश्चित की जा रही है.