उत्तर प्रदेश के बांदा में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के चलते अवैध कट्टे से उसको गोली मार दी. बताया जा रहा कि पति बीते दिन अहमदाबाद से लौटा था. घटना के पहले दोनों ने साथ बैठकर कोल्डड्रिंक भी पी. कोल्ड ड्रिंक पीते-पीते शख्स ने अचानक पत्नी पर फायर कर दिया.
घायल पत्नी को परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उसे बांदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.इधर, डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आरोपी पति फरार है. उसकी खोजबीन की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
दरअसल हमीरपुर के मौदहा थाना क्षेत्र के टिकरी गांव की रहने वाली पूनम एक हाउस वाइफ हैं. उनके परिजनों ने बताया कि अचानक गोली लगने के बाद वह कमरे में आकर गिर गयी. उसने खुद बताया कि पति ने उसे गोली मारी है. परिजन सीमा ने बताया कि कल ही इनके पति अहमदाबाद से लौटे थे. इन्होंने घटना के पहले साथ कोल्डड्रिंक भी पी. जिसके बाद अचानक अवैध तमंचे से गोली मार दी गई.
पुलिस के मुताबिक अब तक यह जानकारी आई है कि आरोपी पति पीड़िता के ऊपर शक करता था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. जांच में ये भी पता चला कि संग्राम मानसिक रूप से बीमार भी है.