scorecardresearch
 

यूपी के कर्मचारियों को योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट, 31 अक्टूबर के साथ-साथ 1 नवंबर को भी रहेगी छुट्टी

उत्तर प्रदेश में 31 अक्टूबर के अलावा 1 नवंबर को भी दीपावली का अवकाश रहेगा. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से घोषणा की गई है. साथ ही आदेश भी जारी कर दिया गया है. योगी सरकार के इस फैसले से कर्मचारी खुश हैं.

Advertisement
X
file Photo
file Photo

उत्तर प्रदेश में 31 अक्टूबर के अलावा 1 नवंबर को भी दीपावली का अवकाश रहेगा. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से घोषणा की गई है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने अगले शनिवार 09 नवंबर को शासकीय कार्यालय सामान्य दिनों की तरह खुले रहने की शर्तों के साथ 1 नवंबर को दीपावली का अवकाश घोषित किया है. 

यह भी पढ़ें: योगी सरकार पूर्वांचल के विकास पर कैसे कर रही काम? देखें खास बातचीत

इससे पहले राज्य में 31 अक्टूबर की ही छुट्टी घोषित की गई थी. लेकिन अब इसके साथ 1 नवंबर को भी अवकाश घोषित कर दिया गया है. इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है. ऐसे में अब प्रदेश में दो दिनों तक अवकाश रहेगा. आपको बता दें कि इस बार दिवाली यूपी सहित कई राज्यों में 31 अक्टूबर की शाम से 1 नवंबर की शाम 6 बजे तक मनाई जाएगी. जिसको लेकर योगी सरकार की तरफ से कर्मचारियों को 1 नवंबर की छुट्टी दी गई है. 

अयोध्या में दिवाली के दौरान चीनी सजावटी वस्तुओं का नहीं होगा उपयोग

इधर, अयोध्या में राम मंदिर का प्रबंधन करने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने स्थानीय शिल्प स्किल को बढ़ावा देने के लिए दिवाली के दौरान चीनी सजावटी वस्तुओं का उपयोग नहीं करने का फैसला किया है. अयोध्या शहर इस साल भव्य दीपोत्सव की तैयारी कर रहा है. यह आयोजन का आठवां संस्करण होगा और जनवरी में राम मंदिर में अभिषेक समारोह के बाद पहला होगा. मंदिर परिसर को दीयों और अन्य वस्तुओं से भी सजाया जाएगा.

Advertisement

मीडिया में जारी एक बयान के मुताबिक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दिवाली के दौरान चीनी सजावटी वस्तुओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. स्थानीय शिल्प कौशल को बढ़ावा दिया है और 'वोकल फॉर लोकल' पहल और आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ने के साथ तालमेल बिठाया है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में सिक्योरिटी टाइट, दूसरे जिलों से भी बुलाए गए पुलिसकर्मी

पुलिस ने कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए लगभग 10000 सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर होंगे और उनमें से लगभग आधे सादे कपड़ों में होंगे. राम मंदिर के चीनी सजावटी वस्तुओं का उपयोग नहीं करने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर अयोध्या के आयुक्त गौरव दयाल ने कहा कि मूल रूप से हम केवल उन वस्तुओं का उपयोग करना चाहते हैं जो स्वदेशी और स्थानीय हैं.उन्होंने कहा कि वे चीनी वस्तुओं का उपयोग नहीं करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement