उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से स्कूटी सवार महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि लुलु मॉल के सामने सड़क पर बाइक सवार एक शख्स ने स्कूटी पर जा रही महिला से छेड़छाड़ की. हालांकि, इस दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार ने इस घटना का वीडियो बना लिया. फिलहाल, पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है.
पीड़िता के मुताबिक, वह लखनऊ के एलडीए (LDA) कॉलोनी में रहती है. सोमवार रात करीब 10:15 बजे वह अपने काम से जुड़ी मीटिंग से लौट रही थी. इस दौरान लुलु मॉल के सामने सड़क पर अचानक बाइक सवार एक अज्ञात शख्स आ गया. इसके बाद बाइक सवार ने अचानक उसकी चलती स्कूटी का पीछा करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- UP: छेड़छाड़ से परेशान होकर इंटर की छात्रा ने कॉलेज में किया आत्महत्या का प्रयास, पिता ने प्रिंसिपल पर लगाया ये आरोप
पीड़ित महिला की शिकायत पर FIR दर्ज
इसके बाद बाइक सवार ने उसके साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ की कोशिश की. उसने उसे पीछे से छूने की भी कोशिश की. हालांकि, इस दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार ने इस घटना का वीडियो बना लिया. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ का केस दर्ज कराने गई महिला को पुलिस ने बनाया वेश्यावृत्ति का आरोपी! महिला आयोग ने लिया संज्ञान