दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. बिसरख कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर में घरेलू विवाद के चलते एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ छत की रेलिंग से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान आरती (35) और उसके दो बच्चों के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आरती का अपने पति से किसी घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. इस विवाद से आहत होकर आरती ने अपने दोनों बच्चों को साथ लिया और घर की ऊपरी मंजिल पर चली गई. वहां उसने रेलिंग से दुपट्टे का फंदा बनाया और अपने बच्चों सहित आत्महत्या कर ली.
घटना सुबह की बताई जा रही है, जब परिवार के अन्य सदस्य घर में मौजूद थे, लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं लगी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का निरीक्षण किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आरती का पति राजकुमार ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता है और मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला है. आरती और राजकुमार की शादी करीब 12 साल पहले हुई थी.
इस मामले पर जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया, 'आज सुबह 11:00 बजे बिसरख थाना क्षेत्र के लाइफ हॉस्पिटल से सूचना मिली कि 35 साल की महिला आरती ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली है.
तत्काल पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और फिर घटनास्थल का निरीक्षण किया. शुरुआती जांच में पता चला कि महिला ने घरेलू क्लेश के कारण यह कदम उठाया है. पुलिस अन्य सभी पहलुओं पर भी जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है.'