scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: फ्यूजन होम्स सोसाइटी में लिफ्ट में अटकी बच्ची, 10 मिनट तक फंसी रही अंदर, CCTV में कैद हुई घटना

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम्स सोसाइटी में एक बच्ची लिफ्ट में फंस गई. शनिवार शाम D टावर में लिफ्ट चौथे फ्लोर पर अचानक रुक गई, जिसमें बच्ची करीब 10 मिनट तक फंसी रही. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मेंटेनेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला. लापरवाही को लेकर सोसाइटी में हड़कंप मच गया है.

Advertisement
X
CCTV फुटेज वायरल.
CCTV फुटेज वायरल.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक मशहूर हाउसिंग सोसाइटी फ्यूजन होम्स में लिफ्ट में बच्ची के फंसने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. सोसाइटी के D टावर में शनिवार शाम एक बच्ची लिफ्ट में करीब 10 मिनट तक फंसी रही. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, सोसाइटी के D टावर के 12वें फ्लोर पर रहने वाले संजू कुमार और उनकी पत्नी जब लिफ्ट की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि लिफ्ट चौथे फ्लोर पर अटक गई है और अंदर से किसी के चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं. वे तुरंत चौथे फ्लोर पर पहुंचे तो देखा कि एक छोटी बच्ची लिफ्ट में फंसी हुई है और वह बुरी तरह डरी हुई थी.

यह भी पढ़ें: Video: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में वॉक कर रही महिला पर डॉग अटैक, बचने की कोशिश में पोडियम से गिरी, हालत गंभीर

संजू कुमार ने तुरंत मेंटेनेंस ऑफिस को कॉल कर इस स्थिति की सूचना दी. करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद मेंटेनेंस टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जब लिफ्ट का दरवाजा खुला, तो बच्ची घबराहट में सीधे संजू कुमार की पत्नी के गले लग गई. परिजन और मौजूद लोग बच्ची को शांत करने में जुट गए.

Advertisement

देखें वीडियो...

हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि लिफ्ट तकनीकी कारणों से रुकी या इसमें कोई लापरवाही थी. बता दें कि इससे पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट अटकने का मामला सामने आया था. पंचशील हाईनीस सोसाइटी में लिफ्ट के अंदर मां-बेटी फंस गए थे और करीब 1 घंटे तक वह लोग इसी लिफ्ट के अंदर फंसे रहे. मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के लोग लिफ्ट खोलने की कोशिश करते रहे लेकिन वह लिफ्ट को खोल नहीं पाए. बाद में एक इंजीनियर को बुलाया गया और उसने लिफ्ट को खोला. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement