scorecardresearch
 

UP: बांदा में बाढ़ का कहर... यमुना-केन के उफान से गांव जलमग्न, ग्रामीण बेहाल

बांदा में यमुना और केन नदी के उफान से कई गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है. पैलानी और बबेरू तहसील के गांव डूब चुके हैं, लोग सड़कों पर रहने को मजबूर हैं. स्कूल-शौचालय डूबे, कच्चे मकान गिरने की कगार पर हैं. DM जे. रिभा ने राहत वितरण शुरू किया है, लेकिन कई गांव अब भी प्रशासनिक मदद से वंचित हैं.

Advertisement
X
संपर्क मार्गों पर नावें लगाए गए हैं.(Photo:  Siddhartha Gupta/ITG)
संपर्क मार्गों पर नावें लगाए गए हैं.(Photo: Siddhartha Gupta/ITG)

उत्तर प्रदेश के बांदा में यमुना और केन नदी के बढ़ते जलस्तर ने तबाही मचा दी है. यमुना नदी खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रही है, जबकि केन नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. पैलानी और बबेरू तहसील के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है, जिससे सैकड़ों घरों में पानी भर गया है. लोग अपने मवेशियों और गृहस्थी का सामान लेकर सड़कों पर डेरा डालकर किसी तरह अपनी जान बचा रहे हैं.

बाढ़ की वजह बांदा-कानपुर हाइवे बंद, पुलिस तैनात.
बाढ़ की वजह बांदा-कानपुर हाइवे बंद, पुलिस तैनात.

दरअसल, पैलानी तहसील के नरी गांव, शंकर पुरवा, पंडा देव, तारा डेरा और बच्चा डेरा जैसे इलाके बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. नरी गांव में स्कूल और सुलभ शौचालय पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं. गांव का संपर्क मार्ग 40 फीट तक जलमग्न है. दलित बस्ती के करीब 100 घर पानी में डूबे हैं, जिनमें से कई कच्चे मकान गिरने की कगार पर हैं. लोग सिर पर सामान लेकर जान जोखिम में डालकर निकलते देखे गए.

बांदा

यह भी पढ़ें: बकरी चोर गैंग पर बांदा पुलिस का बड़ा एक्शन... मुठभेड़ में 7 बदमाश गिरफ्तार, 3 को लगी गोली

आजतक की टीम जब मौके पर पहुंची तो पाया कि प्रशासनिक दावों के बावजूद पीड़ितों को अब तक कोई मदद नहीं मिली. लोग प्रशासन से राहत और पुनर्वास की गुहार लगा रहे हैं. हालात को देखते हुए डीएम जे. रिभा ने शंकर पुरवा पहुंचकर राजस्व टीम के साथ बाढ़ पीड़ितों को राहत किट वितरित की और शिफ्टिंग की तैयारियों का जायजा लिया.

Advertisement

बांदा

डीएम ने बताया कि पैलानी तहसील के 13 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. संपर्क मार्गों पर नावें और स्टीमर लगाए गए हैं. पुलिस तैनात है और लगातार अनाउंसमेंट के ज़रिए लोगों से नदी-पुल पर न जाने की अपील की जा रही है. बांदा-कानपुर स्टेट हाईवे को जलभराव के कारण बंद कर दिया गया है. पुलों पर पानी टच कर गया है और तेज बहाव के कारण सड़कें नदियों में तब्दील हो चुकी हैं. वहीं, प्रशासन ने चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति नदी के किनारे या पुल पर न जाए, अन्यथा जान का खतरा हो सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement