युवाओं में बीच रील बनाने का क्रेज ऐसा है कि जान जोखिम में डालकर वीडियो बनाए जा रहे हैं. वे अपनी जान की परवाह न करते हुए दूसरे की भी जान के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के औरैया से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो हैरान करने वाला है. यहां एक युवती के द्वारा ऑडी कार में बैठकर साइड सीट से स्टेरिंग पकड़कर रील बनाया गया और वीडियो वायरल किया गया.
32300 रुपये का चालान
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ परिवहन के अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया. ऑडी कार का 32300 रुपये का चालान काटा गया है. सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस ऑडी कार की स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दिख रही है और ड्राइविंग में बड़ी लापरवाही है.
ARTO ने की कार्रवाई
ARTO नानक चंद शर्मा औरैया द्वारा बताया गया वीडियो वायरल को लेकर क्या कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि ऑडी कार यातायात नियमों के विरुद्ध बिना ड्राइवर के संचालित की गई और हमने उसको संयमित करते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही की है. मेरे द्वारा हमने इसको 32 हजार 300 रुपए का जुर्माना लगाया.