उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में आज सोशल मीडिया पर बाइक पर खड़े होकर बारिश में खतरनाक स्टंट बाजी करते हुए एक युवक का वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवक बाइक पर खड़ा है और उसके दोनों कानों में ईयरफोन लगे हैं. यही नहीं उसके एक हाथ में मोबाइल फोन भी दिखाई दे रहा है और वह तेजी के साथ फर्राटे भरते हुए स्टेट हाईवे की व्यस्त सड़क पर यह खतरनाक स्टंट बाजी करते हुए दिखाई दे रहा है . सड़क पर चलने वाले कुछ कार सवार लोगों ने उसकी यह खतरनाक और हैरान कर देने वाली स्टंटबाजी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस तुरंत हरकत में आ गई.
गाड़ी के नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस ने गाड़ी और गाड़ी चला रहे लड़के को हिरासत में ले लिया. चूंकी, सड़क पर स्टंट बाजी करने वाला यह लड़का कक्षा दसवीं का छात्र है और यह नाबालिक है इसलिए पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर भविष्य में ऐसी खतरनाक गलती नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया है लेकिन उसकी बाइक को पुलिस ने सीज कर लिया है. पुलिस के अनुसार यह स्टंटबाजी का वीडियो मऊ जनपद के थाना सारा लखंसी क्षेत्र के महासो मोड़ के पास स्टेट हाईवे का है.
स्टंटबाजी के वायरल वीडियो के संबंध में की गई कार्रवाई को लेकर मऊ के सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि बारिश के दौरान सड़क पर एक लड़के के द्वारा बाइक पर खड़े होकर अपनी जान को जोखिम में डालते हुए कान में एयरफोन लगाकर, मोबाइल चलाते हुए स्टंटबाजी कर रहा था. इससे वह न सिर्फ अपनी जान को जोखिम में डाल रहा था बल्कि अगल-बगल के लोगों की जान को भी जोखिम में डाल रहा था. किसी भी प्रकार के सुरक्षा उपकरण उसने नहीं पहन रखे थे .
इस वीडियो के वायरल होने के बाद तत्काल पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लिया है और इस लड़के की पहचान हुई है. उसका नाम अनूप यादव है और वह थाना सरायलखंसी क्षेत्र के ताजोपुर जोहता का रहने वाला है . जब पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई और उसके गाड़ी के कागजात मांगे गए तो वह कोई वैद्य कागज प्रस्तुत नहीं कर पाया. इसलिए बाइक को थाने पर लाकर सीज कर दिया गया है. क्योंकि जो स्टंटबाजी कर रहा था वह कक्षा 10 में पढ़ने वाला नाबालिक लड़का है इसलिए उसके घर वालों और परिजनों को बुलाकर उनसे यह कहा गया कि भविष्य में वह इस तरह की हरकत नहीं करेगा. इसके बाद लड़के को परिजनों को सुपुर्द किया गया.