बुलंदशहर में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान के खिलाफ और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर मुस्लिम समुदाय में बेहद नाराजगी है. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के सिकंदराबाद में जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की.
शुक्रवार शाम को नमाज के बाद कुछ लोगों ने पथराव भी कर दिया. गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के बाहर भी सैकड़ों लोग जमा हो गए. मंदिर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है कि मंदिर के बाहर जमा दूसरे समुदाय के कुछ लड़कों की भीड़ को हटा दिया गया है.
यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ की नारेबाजी
शुक्रवार को दोपहर की नमाज के बाद भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद के सामने इकट्ठा हो गए और उन्होंने यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ नारेबाजी की. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यति नरसिंहानंद सरस्वती की फोटो को भी फाड़ दिया और प्रदर्शन किया.
जानकारी मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया. स्थिति को देखते हुए डीएम सी पी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने में जुट गए और स्थिति को संभाला.
नमाज के बाद कुछ लोगों ने किया पथराव
अधिकारियों की अपील पर सभी नमाजी और अन्य लोग अपने-अपने घरों को लौट गए. लेकिन शाम को नमाज के बाद सिकंदराबाद के गाड़ी वाले मोहल्ले में पुलिस स्थानीय लोगों से बातचीत कर रही थी और उन्हें समझा रही थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है.