
यूपी के बहराइच में हुई हिंसा के बाद हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. इंटरनेट सेवा बंद है, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है, सड़कें सुनसान हैं. इन सबके बीच STF की 4 टीमों को भी प्रभावित क्षेत्रों में डिप्लॉय किया गया है. ये टीमें बुलेट प्रूफ वाहनों से लैस होकर मोर्चे पर डटी हैं. पुलिस-प्रशासन किसी भी तरह से कोई ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है. उपद्रवियों की धरपकड़ भी शुरू हो गई है. अबतक दो दर्जन से अधिक लोग हिरासत में लिए गए हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी सलमान की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं. सलमान के नेपाल भागने की संभावना है, क्योंकि नेपाल बहराइच से पास है. फिलहाल, आसपास के जिलों की पुलिस को भी एक्टिव कर दिया गया है.

बहराइच के हिंसा प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर PAC, आरएएफ के साथ पडोसी जिलों के थानों से फोर्स बुलाई गई है. पुलिस के सीनियर अधिकारियों को तैनात किया गया है. खुद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सड़क पर उतर चुके हैं. डीएम-एसपी तो मौजूद हैं हीं.
इस बीच खबर है कि महराजगंज कस्बे में अब्दुल हमीद के घर के आसपास से रात को पुलिस ने कारतूस के कई खाली खोखे बरामद किए हैं. ये उसी हमीद का घर का जिसके पास मूर्ति विसर्जन में शामिल रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, यहां तलाशी के दौरान हथियार भी पाए गए. आशंका जताई जा रही है कि घटना के वक्त सिर्फ एक ही राउंड गोली नहीं चलाई गई, बल्कि DJ की आवाज की आड़ में विशेष समुदाय के लोगों ने कई राउंड फायरिंग की.

फिलहाल, बहराइच जिला प्रशासन और पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों और भ्रामक खबरों से सावधान रहें. साथ ही शांति बनाए रखें. पुलिस ने कहा कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है. उधर, DGP ऑफिस ने बहराइच पुलिस को आदेश दिए हैं कि वे पता करें आखिर सोमवार को बवाल फिर से क्यों शुरू हुआ?