उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोमवार को कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित और एक लाख रुपये के इनामी अपराधी आयुष पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी 17 जून को दोपहर करीब 1:15 बजे करवरिया शुगर मिल के सामने हुई.
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आयुष पाण्डेय मऊ जिले के बभनपुरा गांव का निवासी है और वर्ष 2024 में मंझनपुर थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहा था. उसे पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा पहले ही इनाम घोषित किया जा चुका था. गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से 2150 रुपये नकद भी बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें: UP एसटीएफ ने किया ऑनलाइन ठगी गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत तीन आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार
एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि आयुष शुगर मिल के पास किसी वाहन का इंतजार कर रहा है और मौके से फरार होने की फिराक में है. सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आयुष ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वह प्रयागराज में कोचिंग चलाता था. वहीं उसकी मुलाकात नवीन सिंह नामक कोचिंग संचालक से हुई.
इसके जरिए उसे वर्ष 2022 की आरओ/एआरओ परीक्षा का प्रश्नपत्र अरुण सिंह नामक व्यक्ति से मिला था. यह पेपर 5 लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी के हिसाब से कई छात्रों तक पहुंचाया गया. आयुष के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, आईटी एक्ट व सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत तीन मुकदमे दर्ज हैं. अब उसे गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है.