उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर विभिन्न चिकनकारी कंपनियों के नाम से फर्जी पेज बनाकर लोगों से ठगी कर रहा था. एसटीएफ ने इस मामले में सरगना समेत तीन आरोपियों को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों में मो. सईद हुसैन उर्फ जीशान (19 वर्ष), मो. जाबिर (25 वर्ष) और जैनब जाकिर (19 वर्ष) शामिल हैं. मो. सईद हुसैन होटल मैनेजमेंट का छात्र है और इस गिरोह का मुख्य संचालक बताया जा रहा है. मो. जाबिर बीकॉम पास है और पहले विप्रो कंपनी में काम कर चुका है. फिलहाल वह जाबिर हम्जा गारमेंट नाम से खुद का बिजनेस चला रहा था. जैनब जाकिर सईद की महिला मित्र है और 12वीं तक पढ़ी हुई है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने दो जालसाजों को किया गिरफ्तार, स्टेट हाइवे अथॉरिटी से उड़ा रहे थे ₹125 करोड़
एसटीएफ टीम ने 24 अप्रैल 2025 को कोलकाता के इकबालपुर थाना क्षेत्र से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारियों के दौरान टीम ने आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल फोन, 5 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, एक पासबुक, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और एक वाई-फाई राउटर मय चार्जर बरामद किया.
जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने अलग-अलग चिकनकारी कंपनियों के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी पेज बनाए थे. इन पेजों के जरिये ऑनलाइन ऑर्डर लेकर लोगों से एडवांस में पैसे मंगवाए जाते थे. इसके बाद विभिन्न कंपनियों के जीएसटी नंबर और पतों का दुरुपयोग कर नकली इनवॉयस तैयार की जाती थी, ताकि ग्राहकों को भरोसा दिलाया जा सके. पैसे विभिन्न यूपीआई आईडी और बैंक खातों के जरिए हड़पे जाते थे.
अब एसटीएफ बरामद किए गए मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का फॉरेंसिक परीक्षण कराएगी. इसके अलावा गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश जारी है. अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह ने देश के अलग-अलग हिस्सों में भी कई लोगों को ठगा है.