scorecardresearch
 

फटा टायर और पलट गई कार, बिदाई के बाद दूल्हा दुल्हन की गाड़ी का एक्सिडेंट, 7 लोग घायल

सिद्धार्थनगर जिले मे आज शादी के बाद दुल्हन को विदा कर घर ला रहे परिवार के साथ हादसा हो गया. घर लौटते समय दूल्हा दुल्हन की कार का एक्सिडेंट हो गया जिसमें कपल सहित 7 लोग घायल हो गये.

Advertisement
X
बिदाई के बाद दूल्हा दुल्हन की गाड़ी का एक्सिडेंट
बिदाई के बाद दूल्हा दुल्हन की गाड़ी का एक्सिडेंट

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले मे आज शादी के बाद दुल्हन को विदा कर घर ला रहे परिवार के साथ हादसा हो गया. घर लौटते समय दूल्हा दुल्हन की कार का एक्सिडेंट हो गया जिसमें कपल सहित 7 लोग घायल हो गये. उनका उपचार मेडिकल कॉलेज मे चल रहा है.  पुरे मामले की बात करें तो बीते सोमवार को शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के गजल गांव निवासी राजेश साहनी की बारात डुमरियागंज थानाक्षेत्र के राजपुर गई थी . रात मे विधि विधान से विवाह हुआ और आज बिदाई हुई.

Advertisement

 बिदाई के बाद दूल्हा राजेश, 18 साल की दुल्हन ज्योति व घर के 4 अन्य लोग वैगनआर कार में सवार होकर अपने घर शोहरतगढ़ के लिए रवाना हुए. यहां इटवा से 4-5 किलोमीटर आगे तेज गति से चल रही कार का टायर अचानक ही फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलटी और सड़क के नीचे जा गिरी और चीख पुकार मच गई. आसपास से गुजर रहे लोगों ने कार मे फंसे लोगों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस बुलवाकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया पहुंचाया. यहां दुल्हन ज्योति व ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी का उपचार मेडिकल कालेज मे चल रहा है.
 
ड्राइवर सत्य प्रकाश ने बताया कि एक्सीडेंट हुआ है. हम बारात लेकर राजपुर  गये थे. वंहा से दुल्हन को लेकर लौट रहे थे. इटवा व ढेबरुआ के बीच एक्सीडेंट हुआ और गाड़ी पलटकर सड़क के नीचे की ओर जा गिरी. इसमें हम सात लोग घायल हुए. मेरा हाथ पैर दोनों टूट गया है. 3 बच्चे भी घायल हुए हैं और दुल्हन की हालत गंभीर है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement