scorecardresearch
 

UP: पुलिसकर्मियों के लिए सोशल मीडिया पॉलिसी जारी, वर्दी में वीडियो बनाकर FB और Insta पर अपलोड करने पर रोक

Up Police Social Media Policy: यूपी पुलिस की नई सोशल मीडिया नीति के तहत पुलिसकर्मी अब वर्दी में वीडियो और रील बनाकर शेयर नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा वाद-विवाद या पुलिस की छवि को धूमिल करने वाली पोस्ट भी नहीं कर सकेंगे. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

Advertisement
X
वर्दी में रील नहीं बना सकेंगे पुलिसकर्मी. (Representational image)
वर्दी में रील नहीं बना सकेंगे पुलिसकर्मी. (Representational image)

उत्तर प्रदेश में डीजीपी ने पुलिसकर्मियों के लिए सोशल मीडिया पॉलिसी जारी की है. इसमें कहा गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी में सोशल मीडिया पर वीडियो और रील बनाकर नहीं डाल सकता. इसके साथ ही किसी भी प्रकार का वाद-विवाद या टीका टिप्पणी नहीं कर सकते.

जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस की सोशल मीडिया पॉलिसी ड्यूटी के दौरान ऐसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने, वर्दी में रील बनाने, आधिकारिक दस्तावेजों की तस्वीरें साझा करने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने से रोकती है.

पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए. पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने निर्देशों में कहा है कि नीति के अनुसार, ड्यूटी के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा अपने व्यक्तिगत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वर्दी में वीडियो या रील आदि बनाना या लाइव टेलीकास्ट करना प्रतिबंधित है.

इसके अलावा ऐसी वीडियो या रील आदि को अपलोड करना, जो पुलिस की छवि को धूमिल करता है, ड्यूटी के बाद भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंधित है. पुलिस स्टेशन, पुलिस लाइन, कार्यालय आदि के निरीक्षण का सीधा प्रसारण, पुलिस ड्रिल, फायरिंग और कार्रवाई से संबंधित वीडियो अपलोड करने पर भी रोक है. इसी के साथ पुलिस कर्मियों को कोचिंग क्लास, लेक्चर, लाइव प्रसारण और वेबिनार में शामिल होने से पहले अफसरों से अनुमति लेनी होगी.

Advertisement

महिला की गरिमा के विपरीत नहीं कर सकते कमेंट

सोशल मीडिया पॉलिसी के तहत कोई भी पुलिसकर्मी सरकार से पूर्व अनुमोदन के बिना सरकारी और व्यक्तिगत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसा लेने पर भी प्रतिबंध है. आधिकारिक और व्यक्तिगत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिलाओं और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की गरिमा को प्रभावित करने वाली या उनकी गरिमा के विपरीत कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी.

असंतोष की भावना फैलाने वाली पोस्ट नहीं कर सकते शेयर

इसके अलावा पुलिस कर्मियों द्वारा विभाग में असंतोष की भावना फैलाने वाली पोस्ट या सामग्री को आधिकारिक और व्यक्तिगत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं किया जाएगा. पुलिस कर्मियों द्वारा सरकारी और व्यक्तिगत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी. विभिन्न देशों में पुलिस और सुरक्षा प्रतिष्ठानों के लिए समान नीतियों की जांच के बाद सोशल मीडिया नीति तैयार की गई है.

Advertisement
Advertisement