scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात पति-पत्नी को एक ही जिले में मिलेगी पोस्टिंग, DGP ने जारी किया आदेश

up police husband wife district posting: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने पति-पत्नी दोनों को एक ही जिले में तैनात करने का आदेश जारी किया है. यह सुविधा सिपाही, सब-इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर रैंक के कर्मियों को अनुकंपा व निजी खर्च पर मिलेगी. लंबे समय से पुलिस दंपतियों की इस मांग को अब मंजूरी दी गई है, जिससे उनका पारिवारिक जीवन बेहतर हो सकेगा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत पति-पत्नी अब एक ही जिले में साथ में सेवा दे सकेंगे. पुलिस महानिदेशक (DGP) की ओर से जारी आदेश के अनुसार, ऐसे पुलिसकर्मी जो पति-पत्नी हैं और वर्तमान में अलग-अलग जिलों में तैनात हैं, उन्हें अब एक ही जिले में तैनाती दी जाएगी. यह व्यवस्था अनुकंपा और निजी खर्च के आधार पर लागू की गई है.

इन्हें मिलेगा लाभ
इस आदेश के तहत सिपाही, सब-इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को लाभ मिलेगा. आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगर पति-पत्नी दोनों उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं और अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी कर रहे हैं, तो उनके अनुरोध पर उन्हें एक ही जिले में समायोजित किया जाएगा, ताकि वे पारिवारिक जीवन संतुलित रूप से जी सकें.

लंबे समय से थी मांग
पुलिस मुख्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि कई दंपति पुलिसकर्मियों ने लंबे समय से एक ही जिले में पोस्टिंग की मांग की थी, जिसे अब मंजूरी दी गई है. यह फैसला विभागीय कार्यक्षमता बनाए रखते हुए पुलिसकर्मियों के मानसिक तनाव को कम करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है. डीजीपी कार्यालय ने सभी जोनों और रेंज स्तर के अधिकारियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement