scorecardresearch
 

भेड़िये को पकड़ने के लिए बकरी को बनाया चारा... ऐसे बिछाए जा रहे हैं जाल

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है. आसपास के दर्जनों गांवों के लोग खौफ में जी रहे हैं. भेड़ियों के हमले से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. दिन-रात दोनों समय लोग गश्त लगा रहे हैं. वहीं भेड़ियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजड़े लगाए जा रहे हैं. अब इन पिंजरों में भेड़ियों के लिए बकरियों को बांधा जा रहा है.

Advertisement
X
भेड़ियों को पकड़ने के लिए पिंजरे में बांधी गई बकरी
भेड़ियों को पकड़ने के लिए पिंजरे में बांधी गई बकरी

बहराइच में भेड़ियों के हमले से डरे लोग घर से बाहर अकेले निकलने में कतरा रहे हैं. वन विभाग किसी भी तरीके से भेड़ियों को पकड़कर आबादी वाले इलाके से दूर करने में जुटा है. इसके लिए गांवों में कुछ जगहों पर पिंजरे रख दिए हैं. इसमें नई बात यह है कि पिंजरे में बकरियों को बांधकर इन्हें भेड़ियों का चारा बनाया जा रहा है.  

वन विभाग का मानना है कि पिंजरे में बंधी बकरी को देख भेड़िये शिकार करने आएंगे और अंदर फंस जाएंगे. यही कारण है कि अब पिंजरे में बकरियों को बांधा जा रहा है. इसके अलावा भेड़िये को पकड़ने के लिए जगह-जगह जाल भी बिछाकर रखे गए हैं. किसी भी तरह से भेड़ियों को पकड़कर इलाके से दूर करने के लिए वन विभाग और लोकल ग्रामीण दिनरात जुटे हुए हैं. 

मचानों पर बैठकर भेड़ियों पर नजर रख रहे लोग
भेड़ियों से बचने के लिए लोग घरों के बाहर डंडे और लाठिया लेकर खुद की हिफाजत कर रहे हैं. वहीं भेड़ियों पर नजर रखने के लिए लोगों ने जगह-जगह मचान बना रखे हैं. दिन और रात गांव वाले मचान पर सवार होकर भेड़ियों पर नजर रख रहे हैं. गांव वालों के मुताबिक, रविवार सुबह वन विभाग के अफसर ने भेड़िए को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला. 

Advertisement

मचान पर बैठकर कर भेड़िए पर नजर रख रहे लोग

लाठी डंडा लेकर घर से बाहर निकल रहे हैं लोग
भेड़ियों के एक के बाद एक हमले से दिन हो, चाहे रात लोगों में खौफ इस कदर बैठ गया है कि हाथ में लाठी या डंडा लेकर घर से बाहर निकल रहे हैं. खेत और बाग-बगीचे की ओर जाने वाले लोग दो-तीन के समूह में ही घर से बाहर निकलकर कहीं आ जा रहे हैं. खासकर खेत-बगीचे में रहकर काम करने वाले लोगों को तो और भी विशेष सतर्क रहना पड़ रहा है. 

यह भी पढ़ें: बहराइच में बच्चे ही क्यों बन रहे भेड़ियों का शिकार... अबतक 8 मासूम बन चुके हैं निवाला

बहराइच में भेड़ियों ने अबतक 9 लोगों की जान ले ली है. भेड़िये के हमले के 35 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. मरने वालों में 8 बच्चे और एक महिला शामिल है. भेड़िये ने रविवार को फिर सात साल की एक बच्ची पर हमलाकर उसे जख्मी कर दिया. वन विभाग ने अबतक कुछ भेड़ियों को पकड़ने में सफलता भी पाई है. फिर भी आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement