scorecardresearch
 

तेज खांसी आई, हो गए पसीने-पसीने...लखनऊ में मीटिंग के बीच सचिवालय अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत

लखनऊ के सचिवालय में संस्थागत वित्त अनुभाग में अनुभाग अधिकारी पद पर कार्यरत एक अधिकारी की मीटिंग के बीच मौत हो गई. एकाएक उन्हें खांसी आई और उनके पसीने निकलने लगे. उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी जान चली गई.

Advertisement
X
लखनऊ में मीटिंग के बीच अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत
लखनऊ में मीटिंग के बीच अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत

देश में हार्ट अटैक के मामले काफी डराने वाली तेजी से बढ़े हैं. बीते दिनों चलते-फिरते, नाचते-गाते लोगों को हार्ट अटैक और फिर मौत की खबरें सामने आई हैं. इसी कड़ी में ताजा केस लखनऊ का है जहां बीच मीटिंग में एक सरकारी अधिकारी को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई.

सचिवालय में संस्थागत वित्त अनुभाग में अनुभाग अधिकारी पद पर कार्यरत 2013 बैच के 48 साल के पंकज कुमार का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.  जानकारी के मुताबिक एपीसी दीपक कुमार की अध्यक्षता में सचिवालय में चल रही बैठक के दौरान वित्त अनुभाग-35 के अनुभाग अधिकारी पंकज कुमार की अचानक मौत हो गई. 

मीटिंग के दौरान एकाएक उन्हें खांसी आने लगी और वे पसीना-पसीना हो गए. कुछ ही देर में वे बेहोश हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.  इसके बाद उन्हें हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंकज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जताई है.

Advertisement

बता दें कि एक दिन पहले ही भोपाल की एक सोसाइटी में ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां अचानक लाइट जाने की वजह से 8 साल का बच्चा लिफ्ट में फंस गया था. उसके पिता को इसकी जानकारी मिली तो वो जनरेटर रुम की तरफ भागे लेकिन बीच में ही सीने में दर्द की वजह से गिर गए तो फिर उठ नहीं पाए. एकाएक उनकी मौत हो गई. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement