scorecardresearch
 

लखनऊ में अब नहीं फैलेगा कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन कचरा! शुरू हुआ 300 टन क्षमता वाला प्लांट

कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन (C&D) कचरे के सही प्रबंधन और अवैध डंपिंग रोकने के लिए नगर निगम जल्द ही बाय-लॉज जारी करेगा. प्रदूषण मुक्त लखनऊ मिशन में सफलता के लिए लखनऊ नगर निगम ने सभी C&D कचरा जनरेट करने वालों से सहयोग की अपील की है.

Advertisement
X
लखनऊ में कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन कचरे के लिए प्लांट (Photo: ITG)
लखनऊ में कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन कचरे के लिए प्लांट (Photo: ITG)

उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ नगर निगम (LMC) ने शहर में स्वच्छता और ठोस कचरे के मैनेजमेंट को और ज्यादा प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम  उठाया है. मोहनलालगंज इलाके के हरिकंश गढ़ी में 300 टन प्रतिदिन की क्षमता वाला कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन (C&D) वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट बनाया है.

इस मॉडर्न प्लांट में कॉन्स्ट्रक्शन और डिमोलिशन से उत्पन्न मलबे या कचरे को प्रोसेस करने के लिए ‘वेट प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी’ का उपयोग किया जा रहा है. 

Lucknow waste plant

इसके साथ ही प्लांट में हाई एफिसिएंटी ‘हाइड्रो साइक्लोन वॉशर्स’ भी लगाए गए हैं, जो मलबे को धोकर अलग-अलग श्रेणियों में बांटने और फिर से उपयोग में लाने के योग्य सामग्री को अलग निकालने में मदद करते हैं.

Lucknow waste plant

प्लांट की खासियतें...

  • इंटीग्रेटेड प्रोसेसिंग यूनिट: पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर बना यह प्लांट हर तरह के कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन (C&D) कचरे को प्रोसेस करता है.
  • रीसाइक्ल्ड मटेरियल: यहां से कोर्स एग्रीगेट, फाइन एग्रीगेट और स्क्रीनड मिट्टी जैसे रीसाइक्ल्ड मटेरियल तैयार होते हैं, जिनसे इंटरलॉकिंग पावर ब्लॉक और बाउंड्री वॉल पैनल जैसे प्रीकास्ट कंक्रीट प्रोडक्ट बनते हैं.
  • धूल प्रदूषण कम करना: प्लांट एरिया का कंक्रीटीकरण, पौधारोपण और पानी के छिड़काव जैसी व्यवस्था से धूल प्रदूषण पर कंट्रोल किया जा सकेगा. 
  • पानी की बचत: एक्वा साइकिल थिकनर और फिल्टर प्रेस के जरिए प्रोसेस में इस्तेमाल पानी को बचाया जाता है.

Lucknow waste plant

Advertisement

फायदे और असर

  • प्रदूषण में कमी: यह सुविधा वैज्ञानिक तरीके से C&D कचरे का निपटान कर शहर में प्रदूषण कम करने में मदद करती है.
  • रीसाइक्ल्ड उत्पाद: बने हुए मटेरियल का इस्तेमाल नगर निगम के प्रोजेक्ट्स में होता है और ये सरकारी विभागों, निजी डेवलपर्स और आम जनता के लिए भी उपलब्ध हैं.
  • कलेक्शन सेंटर: जनता की सुविधा के लिए हर जोन में C&D वेस्ट कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं.
  • हेल्पलाइन नंबर: इस सुविधा के लिए 24*7 हेल्पलाइन नंबर 7459956211 जारी किया गया है.

UP's Lucknow waste plant

क्या है आगे की योजना?

C&D कचरे के सही प्रबंधन और अवैध डंपिंग रोकने के लिए नगर निगम जल्द ही बाय-लॉज जारी करेगा. प्रदूषण मुक्त लखनऊ मिशन में सफलता के लिए लखनऊ नगर निगम ने सभी C&D कचरा जनरेट करने वालों से सहयोग की अपील की है.

 
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement