नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला देखने जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का फैसला लिया है. आज यानी 21 से 25 सितंबर तक नोएडा मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ी रहेगी. सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक हर साढ़े सात मिनट में मेट्रो मिलेगी. वहीं मेट्रो के आठ स्टेशनों पर सामान्य जन के लिए पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी.
NMRC के एमडी लोकेश एम ने कहा व्यापार मेला और मोटो जीपी में आने वाले दर्शकों के सुविधां को देखते हुए मेट्रो की फ्रिक्वेंसी बढ़ाई गई है. मेट्रो स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए और यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का पहला संस्करण आयोजित किया है. इस ट्रेड शो में ओडीओपी उत्पादों, जीआई-टैग उत्पादों और कई अन्य उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा, जो पूरे उत्तर प्रदेश में बनाए और निर्मित किए जाते हैं. दोपहर तीन से रात आठ बजे तक आम जनता के लिए ट्रेड फेयर का समय तय किया गया है. ये ट्रेड फेयर इंडिया एक्सपो सेंटकर और मार्ट में आयोजित किया जा रहा है.
इस ट्रेड फेयर में 2000 से ज्यादा एग्जिबिटर्स अपने उत्पादों को देश-दुनिया के उद्यमियों या एक्सपोर्टर्स के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. वहीं, ODOP से लेकर हेल्थकेयर, फूड प्रोसेसिंग, फार्मा, डेयरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ई-कॉमर्स समेत तमाम सेक्टर्स शामिल होंगे.