कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को यूपी की एक अदालत ने समन भेजा है. राहुल गांधी को दिसंबर 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर अदालत ने तलब किया है. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आलोक वर्मा ने मामले की अगली सुनाई के लिए 24 मार्च की तारीख तय की है. जिसमें राहुल गांधी को कोर्ट में हाजिर होना होगा.
राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) के पूर्व डायरेक्टर उदय शंकर श्रीवास्तव की तरफ से वकील विवेक तिवारी ने गांधी के खिलाफ मानहानि की शिकायत दायर की थी.
'बयान अपमानजनक थे'
विवेक तिवारी ने बताया कि गांधी ने 16 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी. कुछ मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने 9 दिसंबर 2022 को भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प पर आपत्तिजनक बात की थी. वकील ने बताया कि सदन ने रायबरेली से सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनके द्वारा दिया गया बयान अपमानजनक और भारतीय सेना को बदनाम करने वाले थे.
यह भी पढ़ें: मोदी और मैक्रों की दोस्ती... AI में अमेरिका-चीन के दबदबे के बीच फ्रांस ने भारत को क्यों चुना पार्टनर?
वहीं 12 दिसंबर 2022 को भारतीय सेना ने राहुल गांधी के बयान का खंडन करते हुए आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी किया सेना ने अपने बयान में कहा कि चीनी सेना अरुणाचल प्रदेश में अवैध रूप से घुसी थी, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया और चीनी सेना वापस लौटने को मजबूर हो गई.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल कांग्रेस की राह के बड़े कांटा थे, राहुल गांधी ने निकाल डाला
'कांग्रेस को इतना दर्द क्यों हो रहा'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर उस समय बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने उन पर तीखा हमला किया था, विश्व की सबसे वीर सेना हमारे पास है, कूटनीतिक तौर पर हम सक्षम हैं. भारत की सेना इतनी सक्षम है कि ना तो कभी पिटी थी और ना कभी पिटेगी. आज जब हमारी सेना और सीमांत इलाके सक्षम और सुरक्षित हो रहे हैं तो कांग्रेस को इतना दर्द क्यों हो रहा है.