scorecardresearch
 

उमेश पाल हत्याकांड में घायल दूसरे गनर की हालत गंभीर, लखनऊ के PGI में किया गया रेफर

बता दें कि कांस्टेबल राघवेंद्र को बमबाजी की वजह से भी गहरी चोट आई है. शुक्रवार को हुए हमले में उमेश पाल और उनके एक सरकारी गनर संदीप निषाद की मौत हो गई थी, जबकि राघवेंद्र गंभीर रुप से जख्मी हुए थे. राघवेंद्र का इलाज अभी तक प्रयागराज के SRN हॉस्पिटल में चल रहा था. 

Advertisement
X
प्रयागराज में बदमाशों ने की उमेश पाल की हत्या (सीसीटीवी फुटेज)
प्रयागराज में बदमाशों ने की उमेश पाल की हत्या (सीसीटीवी फुटेज)

संगम नगरी प्रयागराज में शुक्रवार को बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. गोलीकांड में उमेश पाल के एक गनर संदीप निषाद की मौत हो गई थी, जबकि एक गनर गंभीर घायल था. उमेश पाल की हत्या में घायल दूसरे गनर राघवेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है. गनर राघवेंद्र को इलाज के लिए प्रयागराज से लखनऊ के लिए रेफर किया गया है. राघवेंद्र का इलाज अब लखनऊ के SGPGI में किया जाएगा. 

प्रयागराज से एंबुलेंस के जरिए राघवेंद्र को लखनऊ के लिए रवाना किया गया. गनर राघवेंद्र के साथ चार डॉक्टर और तीन पेरामेडिकल स्टाफ की टीम भी भेजी गई है. घटना में राघवेंद्र को भी गोलियां लगी थीं. ऑपरेशन कर तीनों गोलियों को निकाल दिया गया था. 

बता दें कि कांस्टेबल राघवेंद्र को बमबाजी की वजह से भी गहरी चोट आई है. शुक्रवार को हुए हमले में उमेश पाल और उनके एक सरकारी गनर संदीप निषाद की मौत हो गई थी, जबकि राघवेंद्र गंभीर रुप से जख्मी हुए थे. राघवेंद्र का इलाज अभी तक प्रयागराज के SRN हॉस्पिटल में चल रहा था. 

उमेश पाल की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में स्पेशल टास्क फोर्स की 10 टीमें कातिलों की तलाश में दिन रात छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में अतीक अहमद के घर के पास से सफेद रंग की क्रेटा कार बरामद हुई है. बता दें कि इस हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके बेटों पर ही है. बदमाश गोलियां बरसाने के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे.

Advertisement

पुलिस ने क्रेटा कार को जब्त कर लिया है. ये कार अतीक अहमद के घर से 200 मीटर की दूरी पर खड़ी मिली. सफेद रंग की क्रेटा कार में नंबर प्लेट भी नहीं है. बता दें कि उमेश पाल की हत्या में इस्तेमाल क्रेटा कार भी सफेद रंग की थी.
 

Advertisement
Advertisement