उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में नेशनल हाईवे-2 पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. प्रयागराज से फतेहपुर जा रहे पांच लोगों की आल्टो कार का टायर अचानक फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर रॉन्ग साइड में चली गई और सामने से आ रहे डंपर से भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के कासिया ककोढ़ा गांव के पास की है. हादसे में जान गंवाने वालों में सुदामापुर मांडा गांव निवासी आदित्य कुमार भी शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टायर फटने के बाद कार ने संतुलन खो दिया और डिवाइडर तोड़कर गलत दिशा में चली गई. उसी समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर से जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार का अगला हिस्सा डंपर के नीचे पूरी तरह दब गया.
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना की सूचना पर कोखराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. क्षेत्राधिकारी सतेंद्र तिवारी ने बताया कि कार का टायर फटने से यह हादसा हुआ. इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.