यूपी के मथुरा जिले के थाना फरह इलाके के परखम में 26 फरवरी को कार में जली हुई एक लाश मिली थी. पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है. युवक कासगंज जिले का रहने वाला था. साथ ही मामले का खुलासा करते हुए दो महिलाओं को अरेस्ट किया है. इसमें मां-बेटी शामिल हैं. मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
दरअसल, 25 फरवरी की शाम कासगंज निवासी पुष्पेंद्र यादव के पास अवधेश यादव का फोन आया. उसने मिलने के लिए घर बुलाया था. इसके अगले दिन पुष्पेंद्र का शव मिला. पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि करीब 5 महीने पहले वो अवधेश की बेटी डाली को अपने साथ ले गया था. इस मामले में उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी.
यह भी पढ़ें: ससुराल न जाने पर भाई ने किया बहन का मर्डर, बेटे को बचाने के लिए परिवार ने बोला ये झूठ
इसी मामले में समझौता करने के बहाने अवधेश ने पुष्पेंद्र को अपने घर बुलाया और उसकी हत्या कर दी गई. आरोपी का क्राइम रिकॉर्ड भी मिला है. वो पैरोल पर छूटा था. बेटी को भगा ले जाने की वजह से वो पुष्पेंद्र से रंजिश मान रहा था. इसके लिए उसने पत्नी भूरी यादव, बेटी डोली और भाई राजेश के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई.

इसके बाद 26 फरवरी को हत्या करके गाड़ी में आग लगा दी थी. मामले में मृतक के भाई देवेंद्र ने हिस्ट्रीशीटर अवधेश यादव, उसके भाई राजेश, पत्नी और बेटी के खिलाफ फरह थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इस वारदात को लेकर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि परखम रोड पर 26 फरवरी को जलती हुई स्विफ्ट कार मिली थी. इसके अंदर एक व्यक्ति था, जो पूरी तरह से जल चुका था. यह ब्लाइंड मर्डर केस था.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने सराहनीय काम करते हुए मृतक की पहचान की. वो कासगंज जिले का रहने वाला था. थाना सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाले अवधेश से उसका विवाद था. वो अवधेश की बेटी को भाग कर ले गया था. इस मामले में न्यायालय द्वारा उसे जमानत मिली थी.