उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में रविवार शाम एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान रोशन लाल निषाद (40) और शिव प्रसाद निषाद (33) के रूप में हुई है. दोनों भटपुरा गांव के निवासी थे और शादी का कार्ड बांटकर वापस लौट रहे थे.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि रविवार शाम करीब 5 बजे यह हादसा बलाईपुर गांव के पास हुआ. महरुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस इलाके में दोनों अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि रोशन लाल निषाद की बेटी की शादी 3 मार्च को होनी थी, और वो अपने पड़ोसी शिव प्रसाद निषाद के साथ शादी के निमंत्रण कार्ड बांटने गए थे.
जब दोनों वापस लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रोशन लाल की बेटी की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन इस हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है.
पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है. इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.