उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए. यह हादसा पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बेला गांव के पास हुआ, जब एक ऑटो-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि ऑटो-रिक्शा रॉबर्ट्सगंज से पन्नूगंज की ओर जा रहा था. बेला गांव के पास चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया, जिससे ऑटो पलट गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पन्नूगंज थाना प्रभारी दिनेश प्रकाश पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा पहुंचाया.
डॉक्टरों ने जांच के बाद शाहपुर गांव निवासी विष्णुनाथ और उनकी 80 साल की मां संपत देवी को मृत घोषित कर दिया. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. SHO दिनेश प्रकाश पांडे ने बताया कि हादसे के संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.
घटना में घायल अन्य सात लोगों का इलाज जारी है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. ऑटो में सवार लोग किसी पारिवारिक कार्य से पन्नूगंज जा रहे थे. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए.
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को कब्जे में ले लिया है और चालक की भूमिका की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में बताया गया कि ऑटो में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिससे संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया.