उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब एक प्लॉट में खुदाई का काम चल रहा था और पास की दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक खुदाई का काम राघव दुबे के प्लॉट में चल रहा था, इसी दौरान बगल के प्लॉट, जो एक रिटायर्ड फौजी का बताया जा रहा है उसकी बाउंड्री वॉल अचानक गिर गई. दीवार के गिरते ही वहां काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बचाव कार्य के दौरान दो मजदूर इशरत और रंजीत को मलबे से निकालकर तत्काल लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मौके पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, एसपी आलोक प्रियदर्शी और एसडीएम सदर रजनीकांत पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की जांच की जा रही है. यह भी देखा जा रहा है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं. इसके बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.