scorecardresearch
 

Agra: फतेहपुर सीकरी की स्मारक में लगी लकड़ी की रेलिंग टूटी, फ्रांसीसी महिला टूरिस्ट की मौत

फतेहपुर सीकरी में लकड़ी की रेलिंग गिरने से एक फ्रेंच महिला पर्यटक की मौत हो गई. स्थानीय टूर गाइड ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जो रेलिंग टूटी है, वह कोविड-19 के बाद लगाई गई थी और कई महीनों से ढीली पड़ी थी, जिसके कारण वह पर्यटकों का भार नहीं संभाल सकी और टूट गई. 

Advertisement
X
रेलिंग से गिरकर फ्रांस की महिला की मौत
रेलिंग से गिरकर फ्रांस की महिला की मौत

आगरा के फतेहपुर सीकरी से एक दर्दनाक खबर सामने आई. जहां एक फ्रेंच महिला पर्यटक की रेलिंग से गिर कर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला को एसएन मेडिकल कॉलेज और आगरा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. 

इस मामले पर एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राज कुमार पटेल ने बताया कि फ्रांसीसी पर्यटकों का एक समूह फतेहपुर सीकरी किले के अंदर ख्वाबगाह स्मारक के पास तुर्की सुल्ताना पैलेस में सेल्फी ले रहा था, तभी उनके संयुक्त वजन के कारण लकड़ी की रेलिंग टूट गई. सभी पर्यटक खुद को बचाने में सफल रहे लेकिन एक 60 साल की महिला करीब 9 फीट की ऊंचाई से पत्थर के फर्श पर गिरी और बेहोश हो गईं.  

फ्रेंच महिला पर्यटक की रेलिंग से गिरकर मौत

राजकुमार पटेल ने बताया कि स्मारक पर मौजूद एएसआई कर्मचारियों ने तुरंत 108 नंबर डायल कर आपातकालीन एम्बुलेंस को बुलाया. लेकिन एम्बुलेंस को आने में समय लग गया. मौके पर मौजूद कुछ गाइडों ने एम्बुलेंस की व्यवस्था की और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि महिला घायल अवस्था में वहां आधे घंटे तक पड़ी रही. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. 

Advertisement

20 किलोमीटर दूर से बुलानी पड़ी थी एम्बुलेंस  

एक स्थानीय टूर गाइड ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जो रेलिंग टूटी है, वह कोविड-19 के बाद लगाई गई थी और कई महीनों से ढीली पड़ी थी, जिसके कारण वह पर्यटकों का भार नहीं संभाल सकी और टूट गई. इसके अलावा गाइड ने बताया कि फतेहपुर सीकरी में कोई एम्बुलेंस नहीं थी. जबकि इस जगह पर हर महीने सैकड़ों पर्यटक आते हैं. लगभग 20 किलोमीटर दूर किरावली से एम्बुलेंस बुलानी पड़ी. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. समय रहते महिला को इलाज मिल जाता तो उसकी जान भी बच सकती थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement