उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां बुधवार को सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे का कारण पास बने पुराने टैंक से जहरीली गैस का रिसाव बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
एजेंसी के अनुसार, यह मामला पीलीभीत के मधोटांडा थाना क्षेत्र का है. मृतकों की पहचान 60 वर्षीय प्रह्लाद मंडल, उनकी बेटी 32 वर्षीय तनु विश्वास और 38 वर्षीय दामाद कार्तिक विश्वास के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार, प्रह्लाद मंडल ने हाल ही में अपने घर के बाहर करीब 8 फीट गहरा नया सेप्टिक टैंक बनवाया था. पुराने छोटे टैंक में बार-बार आ रही दिक्कतों के चलते उन्होंने नया टैंक तैयार कराया था. बुधवार को सफाई के लिए प्रह्लाद मंडल खुद टैंक में उतरे और उनके साथ बेटी तनु और दामाद कार्तिक भी थे.
थाना प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बगल में बने पुराने सेप्टिक टैंक से जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जो नए गहरे टैंक में भर गई. गैस के कारण तीनों को सांस लेने में परेशानी हुई और वे बाहर नहीं निकल सके. दम घुटने से मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.
तनु विश्वास अपने पति कार्तिक और बच्चों के साथ मायके में ही रह रही थीं. कार्तिक पास के ही गांव मैनिगुलरिया का रहने वाला था. इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया. इस मामले की सूचना मिलते ही कालीनगर तहसीलदार वीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली. उन्होंने परिवार को आर्थिक स्थिति के आधार पर हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है.