scorecardresearch
 

NEET पास कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी, नोएडा से तीन फर्जी एजेंट गिरफ्तार

NEET-UG परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन शातिर ठगों को यूपी एसटीएफ ने नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपी विक्रम साहू, धर्मपाल सिंह और अनिकेत कुमार कई वर्षों से छात्रों को निशाना बना रहे थे. ये लोग OMR शीट में जवाब भरवाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगते थे. पुलिस ने उनके पास से कई दस्तावेज और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उत्तर प्रदेश एसटीएफ (STF) ने NEET-UG परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नोएडा के फेस-1 थाना क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्रम साहू, धर्मपाल सिंह और अनिकेत कुमार के रूप में हुई है. इन तीनों के पास से पुलिस ने कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, दस्तावेज और दर्जनों एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.

जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी विक्रम साहू चेन्नई की विनायका मिशन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी के इस धंधे में शामिल हो गया. पहले वह यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिलाने के नाम पर लोगों को ठगता था, बाद में NEET-UG जैसी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पास कराने का झांसा देने लगा.

यह भी पढ़ें: UP एसटीएफ ने किया ऑनलाइन ठगी गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत तीन आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार

यह गिरोह नोएडा में ऑफिस खोलकर छात्रों को टारगेट करता था. वे फोन कॉल के जरिए संपर्क कर कहते कि परीक्षा में वही सवाल भरना जो उन्होंने बताया हो, बाकी छोड़ देना. OMR शीट में गलत जवाब वे खुद भरवा देंगे. अगर छात्र खुद मेहनत से पास हो जाता, तो ये रकम हड़प लेते और फेल होने पर पैसे लौटाने के नाम पर टालमटोल करते. इसके बाद ठिकाना बदलकर दूसरी जगह शिकार तलाशते थे.

Advertisement

एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने रविवार को मिली शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इस गिरोह को दबोच लिया. अब पुलिस इनके पुराने रिकॉर्ड खंगालने और शिकार बने अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement