scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा में Thar सवार ने की पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश, Video

दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक थार चालक ने पुलिसकर्मी को रौंदने की कोशिश की है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. गनीमत ये रही कि पुलिसकर्मी को ज्यादा चोट नहीं आई है. दरअसल चेकिंग के लिए उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी थी.

Advertisement
X
थार चालक ने की पुलिसकर्मी को रौंदने की कोशिश
थार चालक ने की पुलिसकर्मी को रौंदने की कोशिश

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक गाड़ी चालक ने पुलिसकर्मी को रौंदने की कोशिश की है. घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की है जहां शाम के समय चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा ब्लैक शीशे वाली थार गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई. पुलिसकर्मी द्वारा रोके जाने पर गाड़ी चला रहे शख्स ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश की.  

गनीमत ये रही की किसी तरीके से ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अपने आप को बचा लिया और बड़ा हादसा होने से बच गया. बता दें कि शाम के समय ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख क्षेत्र में हनुमान मंदिर चौक पर ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ जाता है. 

यही वजह है कि यहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी मुस्तैद रहते हैं ताकि जाम ना लगे. इस दौरान शाम के समय ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. इसी बीच दूर से तेज रफ्तार जेड ब्लैक थार ट्रैफिक पुलिसकर्मी को नजर आई. 

यहां देखिए वीडियो        

जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने थार को हाथ देकर रोकने की कोशिश की गई तो वह नहीं रुका. जैसे ही गाड़ी नजदीक आई ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने आगे बढ़कर  उसे रोकने की कोशिश की. 

हालांकि गाड़ी रोकने की जगह  रईसजादे ने रोकने की जगह पुलिसकर्मी को ही कुचलने की कोशिश की. हालांकि ट्रैफिक कर्मचारी की जान बच गई लेकिन हल्की चोट उन्हें जरूर आई है.

Advertisement

इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बिसरख थाने में जाकर थार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस जांच में जुट गई है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है.

इस मामले में डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र में हनुमान मंदिर चौक के पास यह मामला सामने आया है. थार को  रोकने की कोशिश की गई तो चालक तेजी से गाड़ी लेकर फरार हो गया.

उन्होंने कहा, 'पुलिस ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया है. जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जल्द ही गाड़ी सीज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.' उन्होंने कहा, ऐसी घटना बर्दाश्त से बाहर है.


 

Advertisement
Advertisement