scorecardresearch
 

क्रेटा की बजाय स्विफ्ट कार मिली तो दूल्हा बोला- नहीं करूंगा निकाह, दुल्हन पक्ष ने बारात को बनाया बंधक

बुलंदशहर में एक दूल्हे ने दहेज में क्रेटा कार की बजाय स्विफ्ट कार मिलने से नाराज होकर निकाह नहीं किया. दूल्हे का कहना था कि क्रेटा गाड़ी देनी तय थी, तो स्विफ्ट गाड़ी क्यों दी जा रही है. लड़की पक्ष ने भी अपना पक्ष रखा, लेकिन बात बिगड़ती चली गई और बारात और दूल्हा को बंधक बना लिया गया.

Advertisement
X
वीडियो ग्रैब.
वीडियो ग्रैब.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दूल्हे ने दहेज में क्रेटा कार की बजाय स्विफ्ट कार मिलने से नाराज होकर निकाह नहीं किया. इसके बाद गुस्साए दुल्हन पक्ष ने पूरी बारात को बंधक बना लिया. फिर दोनों पक्षों में निकाह का खर्चा लौटाने पर समझौता हुआ और बिना दुल्हन लिए बारात को लौटनी पड़ी. घटना 18 दिसंबर की बताई जा रही है.
 
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव कलछीना से बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव बागवाला में एक बारात आई थी. दोपहर लगभग 3 बजे निकाह पढ़ाने के लिए मौलवी पहुंचे, तो लड़की पक्ष ने दान दहेज की लिस्ट पढ़ना शुरू कर दी. दहेज में जब कार का नाम स्विफ्ट का आया, तो लिस्ट सुन रहे दूल्हे ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

क्रेटा गाड़ी देनी तय थी, तो स्विफ्ट गाड़ी क्यों दी?

दूल्हे का कहना था कि क्रेटा गाड़ी देनी तय थी, तो स्विफ्ट गाड़ी क्यों दी जा रही है. इसके बाद दूल्हा इस बात पर निकाह करने से इनकार करने लगा. लड़की पक्ष ने भी अपना पक्ष रखा, लेकिन बात बिगड़ती चली गई. बाद में दोनों समाज के बुजुर्ग लोग बीच में आए और समझौता हुआ कि जितना भी निकाह में खर्च हुआ है उस खर्च को दूल्हा पक्ष अभी वापस करें.

दूल्हे पक्ष ने एक कार और कुछ जेवरात रखे गिरवी

इस सारे मामले में 10 घंटे तक बहस बाजी होती रही और इस दौरान दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारात और दूल्हा को एक तरीके से बंधक बना लिया. बता दें कि लिस्ट के हिसाब से और अन्य खर्चों को जोड़ते हुए 17 लाख 25 हजार देना तय हुआ. रात्रि में करीब 12 बजे 12 लाख 50 हजार रुपये लौटा दिए गए और बाकी राशि के बदले दूल्हे पक्ष ने एक कार और कुछ जेवरात गिरवी रखे. 

Advertisement

किसी भी पक्ष ने पुलिस से नहीं की शिकायत

दोनों पक्षों में बचे रुपये देने पर जेवरात और कार लौटना तय हुआ. इसके बाद दूल्हे पक्ष को जाने दिया. बिना दुल्हन और निकाह के बारात और दूल्हे को लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि बारात जाने के बाद दुल्हन पक्ष ने पास के गांव से बारात बुलाकर बेटी का किसी अन्य युवक के साथ निकाह कर दिया और सुबह लड़की को विदा कर दिया. घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन किसी भी पक्ष से पुलिस में शिकायत न देने की वजह से पुलिस इस मामले में चुपचाप है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement