scorecardresearch
 

Banda: कई सालों से थी पेट में सूजन, दर्द बढ़ने पर करवाया ऑपरेशन तो निकला 8 KG का ट्यूमर, डॉक्टर भी रह गए हैरान

Banda News: डॉक्टरों ने एक मरीज के पेट से करीब 45 सेंटीमीटर लंबा और करीब 8 किलो वजन का ट्यूमर निकालकर सभी को हैरत में डाल दिया. ऑपरेशन के जरिए डॉक्टरों ने मरीज को नया जीवन दिया है. फिलहाल, मरीज एकदम स्वस्थ है.

Advertisement
X
बांदा: मरीज के पेट से निकला ट्यूमर
बांदा: मरीज के पेट से निकला ट्यूमर

उत्तर प्रदेश के बांदा में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों ने ऐसा कमाल कर दिखाया, जो खुद उन्होंने कभी सोचा नहीं था. डॉक्टरों ने एक मरीज के पेट से करीब 45 सेंटीमीटर लंबा और करीब 8 किलो वजन का ट्यूमर निकालकर सभी को हैरत में डाल दिया. ऑपरेशन के जरिए डॉक्टरों ने मरीज को नया जीवन दिया है. फिलहाल, मरीज एकदम स्वस्थ है. उसके परिजनों ने डॉक्टरों और उनकी टीम को धन्यवाद दिया किया है. 

पूरा मामला बांदा जिले आलिया गांव का है, जहां के रहने वाले 35 वर्षीय कल्लू को कई वर्षों से पेट में सूजन की समस्या थी. परिजनों ने बताया कि कल्लू को कुछ साल पहले पेट में चोट लग गई थी जिससे उसके पेट में दर्द शुरू हो गया था. कई जगह इलाज कराया लेकिन आराम नहीं मिल सका. धीरे-धीरे कल्लू का पेट फूलता गया. हाल के दिनों में पेट दर्द की समस्या ज्यादा बढ़ गई थी. 

ऐसे में परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां मौजूद सर्जन डॉक्टर अनूप सिंह ने उसका चेकअप किया. उन्होंने कल्लू के पेट में एक बड़े ट्यूमर की पुष्टि की और उसे ऑपरेशन करने की सलाह दी. जिसपर वह तैयार हो गया. बाद में डॉक्टर अनूप सिंह ने अपनी टीम के साथ करीब 4 घंटे ऑपरेशन किया और कल्लू के पेट से लगभग 8 किलो का 45 सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर निकालकर उसको नई जिंदगी दी. 

Advertisement

मेडिकल कॉलेज के सर्जन डॉक्टर अनूप सिंह ने 'आजतक' को बताया कि कल्लू का ये ट्यूमर अंडकोष से लगाकर पेट तक फैला हुआ था. ये बीमारी जन्मजात होती है और लाखों में किसी एक को होती है. शुरू में मरीज को पता नही चलता. धीरे-धीरे उम्र बढ़ने पर ये समस्या भी बढ़ जाती है. कल्लू को यह बीमारी जन्मजात थी. उसको जब चोट लगी तब दर्द शुरू हुआ, तब उसे जानकारी हुई. समस्या बढ़ने पर आंतों, फेफड़ों और लीवर में दबाव बढ़ने लगा, जिससे उसको काफी दिक्कत हो रही थी. 

कल्लू को ऑपरेशन की सलाह दी गई तो वह तैयार हो गया. हाल ही में उसका उसका सफल ऑपरेशन किया गया. यदि कल्लू ऑपरेशन न कराता तो आने वाले समय मे उसके लीवर, फेफड़े में दबाव बढ़ने से वो काम करने बंद कर देते, जिससे उसको खतरा हो सकता था. उसके पेट से करीब 8 किलो का 45 सेंटीमीटर ट्यूमर निकाला गया है. अब मरीज एकदम स्वस्थ है. 

वहीं, कल्लू के परिजनों ने सफल ऑपरेशन पर डॉक्टरों और उनकी टीम को धन्यवाद दिया है. उनका कहना है कि डॉक्टर ने बेटे को नया जीवन दिया है, डॉक्टर भगवान हैं. 

रानी दुर्गावती के प्रिंसिपल डॉक्टर सुनील कौशल ने बताया कि एक मरीज को पेट दर्द की समस्या थी तो उसने हमारे यहां डॉक्टर अनूप सिंह को दिखाया. उन्होंने ऑपरेशन कर उसके पेट से करीब 8 किलो का बड़ा ट्यूमर निकाला है. यह हमारे मेडिकल कॉलेज में पहली बार हुआ है. मरीज स्वस्थ है, उसके परिजन भी खुश हैं. हमारे यहां के डॉक्टर कुछ न कुछ नया प्रयोग कर मरीजो को जीवन दे रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement