मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण कांड में मुख्य आरोपी लवी पाल अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मेरठ पुलिस ने उसकी तलाश तेज करते हुए ₹25,000 का इनाम घोषित किया है. पुलिस बिजनौर में लगातार छापेमारी कर रही है और आरोपी की संपत्तियों की भी जांच कर रही है.
यह मामला उस समय सुर्खियों में आया जब मुंबई में दर्ज अपहरण के केस को मेरठ के लालकुर्ती थाने में ट्रांसफर किया गया. मामले की जांच में पुलिस ने अर्जुन कर्णवाल को गिरफ्तार किया था. हालांकि, मेडिकल के लिए ले जाते समय अर्जुन ने पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से वह घायल हो गया और दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया.
लवी पाल पर पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम
पुलिस ने अर्जुन कर्णवाल के पास से अपहरण में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो कार, 2.25 लाख रुपये और मोबाइल फोन बरामद किया है. मुख्य आरोपी लवी पाल की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है, लेकिन वह अभी तक उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस लवी की संपत्ति की जांच भी कर रही है.
इस बीच, सुनील पाल ने एक वीडियो जारी कर मेरठ पुलिस की कार्रवाई की तारीफ की और योगी सरकार का धन्यवाद किया. सुनील पाल ने कहा कि वह पुलिस की सख्त कार्रवाई से संतुष्ट हैं और मुठभेड़ का जिक्र करते हुए पुलिस की सराहना की.
सुनील पाल ने वीडियो जारी कर पुलिस का धन्यवाद किया
बता दें, अभिनेता सुनील पाल और मुश्ताक मोहम्मद खान के अपहरण केस में गिरफ्तार आरोपी अर्जुन कर्णवाल रविवार दोपहर दरोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस के वाहन से कूद गया था. आरोपी ने फरार होने की कोशिश की और पीछा कर रहे पुलिसकर्मिंयों पर फायरिंग की पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी पैर में गोली लगी और उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया.