scorecardresearch
 

सुल्तानपुर एनकाउंटर: 'गुंडागर्दी तो सपा के DNA में है', अखिलेश के सवालों पर ब्रजेश पाठक का पलटवार

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, 'गुंडागर्दी और अराजकता को बढ़ावा देना समाजवादी पार्टी के DNA में है. जब भी सपा सत्ता में रही है अपराधियों ने सरकार के सहयोग से प्रदेश की जनता को लूटा है, बहू-बेटियों की अस्मत लूटी है.'

Advertisement
X
ब्रजेश पाठक (फाइल फोटो)
ब्रजेश पाठक (फाइल फोटो)

सुल्तानपुर में गुरुवार को हुए एनकाउंटर पर अब सियासत गरमा गई है. अखिलेश यादव के सवाल उठाने के बाद अब सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पूर्ववर्ती सपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब सपा सत्ता में थी तब अपराधियों ने सरकार की मदद से प्रदेश की जनता को लूटा.

'अपराध पर हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की'

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, 'गुंडागर्दी और अराजकता को बढ़ावा देना समाजवादी पार्टी के DNA में है. जब भी सपा सत्ता में रही है अपराधियों ने सरकार के सहयोग से प्रदेश की जनता को लूटा है, बहू-बेटियों की अस्मत लूटी है.'

ब्रजेश पाठक ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी अपराधियों को बढ़ावा देती है. हमारी सरकार अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है और हर हाल में राज्य से अपराधियों का सफाया करेगी.

सपा ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल

वहीं सपा नेता शिवपाल यादव ने सुल्तानपुर एनकाउंटर पर कहा, 'इन घटनाओं पर सरकार को जवाब देना चाहिए. सवाल उठ रहे हैं, जवाब भी देना चाहिए. एनकाउंटर पर सवाल उठ रहे हैं. जांच सही होनी चाहिए.

इससे पहले अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने बिना नाम लिए आरोप लगाया कि लूट कांड के अन्य आरोपियों के तो पैर में गोली मारी गई, लेकिन आज सुबह जिस मंगेश यादव की पुलिस से मुठभेड़ हुई उसकी जान ले ली गई. अखिलेश ने आरोप लगाया कि 'जाति' देखकर जान ली गई है.   

Advertisement

1 लाख का फरार इनामी बदमाश ढेर

सुल्तानपुर में गुरुवार की सुबह 1 लाख का फरार इनामी बदमाश एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर हो गया. यह एनकाउंटर देहात कोतवाली के हनुमानगंज बाईपास पर हुआ. मारा गया बदमाश मंगेश यादव सर्राफा व्यवसायी की दुकान पर हुई डकैती के मुख्य आरोपियों में शामिल था. मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी मौके से भाग निकला.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement